4 साल की बेटी ने पिता को करवाया आजीवन कारावास



पिपरिया। 4 साल की बेटी ने कोर्ट में पिता के ख़िलाफ़ गवाही देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा करवाई है।हत्या के आरोपी लखन केवट ने दिनांक 13.5.2022 को सांडिया में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।इस घटना की चश्मदीद गवाह आरोपी की 4 साल की बेटी भूरी थी।जिसने घटना के तुरंत बाद ही सांडिया में रहने वाले नाना नानी को बताया था की पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से मार दिया।पुलिस ने इसी आधार पर भूरी को गवाह बनाया था।आरोपी की बेटी ने पूरा वाक्या जैसे का तैसा जज को बताया।बिटिया के बयान प्रथम अतिरिक्त सेशन जज मनीष कुमार पाटीदार की कोर्ट में दर्ज किए गए।वही सरकारी अधिवक्ता सुनील कुमार चौधरी ने दमदारी से साक्षयो पर बहस करते हुए आरोपी को अजीवन कारावास की सजा दिलवाई है।

No comments

Powered by Blogger.