सरसों तेल और मूंगफली तेल में नरमी


दिल्ली 29 जुलाई| स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और मूंगफली तेल में गिरावट को छोड़कर शेष खाद्य तेल समेत सभी जिंसों में टिकाव रहा। तेल-तिलहन : इस दौरान घरेलू बाजार में चुनिंदा खाद्य तेलों में नरमी रही। सरसों तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

No comments

Powered by Blogger.