सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घटी


 सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घटी

बरसात के सीजन में टमाटर की कीमतें लगातार आसमान पर बनी हुई हैं। स्थिति यह है कि किचन से टमाटर मानों गायब जैसा ही हो गया है। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए सरकार आगे आई।  जिसके बाद देश में कई स्थानों पर, जहां टमाटर की कीमतें असाधारण रूप से अधिक थीं, सरकार ने 80 रुपये प्रति किलोग्राम रुपये की रियायती दर से टमाटर बेचने के लिए सरकार के हस्तक्षेप के कारण थोक की कीमतों में कमी आई है।


टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम 

देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर स्थिति का पुन: आकलन करने के बाद रविवार से टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का निर्णय लिया गया।


भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में विभिन्न स्थानों पर आज से बिक्री शुरू कर दी गई है। वर्तमान बाजार कीमतों के आधार पर कल से इस बिक्री का विस्तार और अधिक शहरों में किया जाएगा।

भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments

Powered by Blogger.