मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे पाँच सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन



भोपाल, 20 जुलाई| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने नरसिंहपुर के गाडरवारा में 21 जुलाई को होने वाले कार्यक्रमों के लिए जारी तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गाडरवारा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा भूमिपूजन में शामिल होंगे। इसके साथ ही महिला सम्मान की थीम पर आयोजित होने वाली सभा में स्व-सहायता समूह, लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सीएम राइज स्कूल साईंखेड़ा, चमारपाठा, करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव का भूमिपूजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही शक्करपेच लिंक संयुक्त परियोजना का भी भूमिपूजन होगा।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में समत्व भवन में हुई बैठक में कलेक्टर नरसिंहपुर तथा जिला अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

No comments

Powered by Blogger.