शिवराज ने लगाए बरगद, आम और कचनार के पौधे


भोपाल, 10 जुलाई| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के बीच आज यहां पौधरोपण किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने यहां श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, आम और कचनार के पौधे रोपे। हरदा निवासी 10 वर्षीय बालक संकेत कपूर के परिजन ने बालक के उपचार कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए पौधरोपण किया।

No comments

Powered by Blogger.