मोदी शहडोल पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी
शहडोल, 01 जुलाई/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे, जहां मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। श्री मोदी हेलीपेड से सीधे वीरांगना रानी दुर्गावती की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। श्री मोदी इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती की गौरव गाथा प्रदर्शित करने वालीं गौरव यात्राओं के समापन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। वे अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
Leave a Comment