मोदी ने वेंकैया को जन्मदिन की दी बधाई


दिल्ली, 01 जुलाई/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं।” उन्हाेंने कहा, “श्री नायडू एक उत्कृष्ट राजनेता है। श्री नायडू ने भारत के विकास में हमेशा योगदान दिया है। वेंकैया गारु ने किसानों, ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और शहरी बुनियादी ढांचों को आधुनिक बनाने के लिए बहुत ही बड़े स्तर पर अपना योगदान दिया है।” 

प्रधानमंत्री ने कहा, “ एक उत्कृष्ट राजनेता जिन्होंने अपना जीवन भारत के विकास के लिए समर्पित कर दिया है, वेंकैया गारू ने किसानों, ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

No comments

Powered by Blogger.