आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ उनकी समस्याओं और उनके हक के लिए हमेशा साथ खड़ी है: बीएस जून



भोपाल, ग्वालियर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों को अब आम आदमी पार्टी का साथ मिल गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। 

आप के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी मांगों के बारे में चर्चा की। बीएस जून ने सफाई कर्मचारियों से वादा किया कि आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बीएस जून ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं और उनके हक के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा उनके साथ है।

बीएस जून ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार कर्मचारी विरोधी है। सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। 20-20 सालों से कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया है। कर्मचारी अपनी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं और धरना दे रहे हैँ। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार आई तो कर्मचारियों को नियमित करने के लिए नीति बनाई जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.