सिद्धांत तो पहले ही भूला दिए अब “दीनदयाल”को भी भूला भाजपा संगठन !


पिपरिया।भारतीय जनता पार्टी का संगठन इन दिनो सत्ता के “श्री चरणो”में लोट लगाने में इतना व्यस्त है की वह पार्टी के संस्थापक रहे पंडित दीनदयाल उपद्याय को भी भूलने लगा है।मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनखेड़ी स्थित मंडी परिसर में दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने आए थे।इस दौरान बड़ी संख्या में आम जनता व ज़िले भर के ज़िम्मेदार भाजपा नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।परंतु किसी ने भी मंडी परिसर में ही स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदम क़द मूर्ति पर मुख्यमंत्री से माल्यार्पण कराना उचित नहीं समझा।मुख्यमंत्री क़रीब 2 घंटे बनखेड़ी में रुके और कार्यक्रम स्थल पर 1 घंटे रहे परंतु भाजपा संगठन के किसी ज़िम्मेदार पदाधिकारी ने उनको यह नहीं बताया की यही बग़ल में हमारे पित्र पुरुष दीनदयाल जी स्थापित है।आप चल कर उनको माल्यार्पण करें।कार्यक्रम को संचालित करने वाले अधिकारियों की माने तो यह निर्धारण भाजपा संगठन के लोगों को करना था।हम तो माल्यार्पण के लिए बोल भी नहीं सकते।कार्यक्रम सूत्र बताते है की CM के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिनो से भाजपा संगठन की बैठकें आयोजित की जा रही थी।परंतु किसी भी पदाधिकारी ने यह तय क्यों नहीं किया की मुख्यमंत्री से प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करवाना है।जबकि मुख्यमंत्री  का हेलिपैड पर स्वागत कौन-कौन करेगा और मंच पर मुख्यमंत्री के साथ क़ौन कौन पार्टी नेता बैठेंगे यह तक पहले से तय किया गया था।

पार्टी के पुराने वरिष्ठ नेताओ की माने तो वर्तमान संगठन ने सत्ता के साथ गलबहिएं कर दीनदयाल जी के सिद्धांत को तो पहले ही भुला दिया था।आज जब हमारे मुख्यमंत्री बनखेड़ी आए तो दीनदयाल जी को भी भुला दिया गया।वरिष्ठ नेताओ का कहना है की हमारी नई भाजपा में नेता खुद मंच पर माला पहने में व्यस्त थे।जब दीनदयाल जी को भुलाया जा रहा था तब भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल भी मंच पर उपस्थित थे।अग्रवाल को विद्यार्थी परिषद एवं संघ का बड़ा समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है।परंतु वह भी “सत्ता”की इस चका-चौंध में पार्टी के पित्र पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद नहीं रख सके।

No comments

Powered by Blogger.