पिपरिया सराफ़ा एसोसिएशन ने SP से की पुलिस की शिकायत

 


पिपरिया।सराफा एसोसिएशन से जुड़े करीब आधा सैंकड़ा सराफा व्यापारी शनिवार को नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार से करेली पुलिसकर्मीयों की शिकायत करने के लिए नरसिंहपुर पहुंचे।व्यापारियों की शिकायत थी कि करेली पुलिस लगातार चोरों के कहने पर पिपरिया में आ कर सराफा व्यापारियों को परेशान करती है।करेली पुलिस का ख़ौफ़ पिपरिया के सराफ़ा व्यापारियों में व्याप्त हो चुका है।एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी ने बताया की करेली पुलिस चोरों के कहने पर पिपरिया के सुनारों को चोरी के जेवरात खरीदने के झूठे मामले में परेशान करती है।जबकि हमारी सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।करेली पुलिस कहती है कि तुम लोगों ने चोरों से पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर सोना-चांदी खरीदा है।जबकि मंगलवारा चौराहे पर भी पिपरिया पुलिस के सीसी टीवी लगे हुए है।एसोसिएशन ने एसपी अमित कुमार को बताया की करेली पुलिस द्वारा 15 जुलाई को पिपरिया के पंकज सोनी को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह भोपाल से लौट रहे थे। पंकज का मोबाईल पुलिस द्वारा ट्रेस किया गया। उनके साथ अभद्रता भी की गई। यदि पुलिस को कोई पूछताछ करना था तो उन्हें प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार करना था।परंतु ऐसा नहीं किया गया।नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार ने सभी व्यापारियों को इस मामले की जांच का भरोसा भी दिलाया है।इस दौरान नरसिंहपुर सराफा एसोसिशन सहित गाडरवारा, पिपरिया,बनखेड़ी,सोहागपुर से बड़ी तादाद में ज्वेलर्स मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.