मध्‍य प्रदेश में तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा से खिलवाड़, मवेशी और पत्थरबाज बने मुश्किल


भोपाल। मध्‍य प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत तो हो गई है लेकिन इसके संचालन में अभी मुश्किलें आ रही हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर अभी भी पूरी तरह से आश्‍वस्‍त नहीं हुआ जा सकता। पत्थरबाजों की वजह से यात्री भयभीत है। दिल्ली, इंदौर व जबलपुर के बीच चलने वाली तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कभी मवेशी आ जाते हैं, तो कभी असामाजिक तत्व पत्थर मारने लगते हैं। मवेशियों के आने से ट्रेन को ही नहीं, उनमें सफर करने वाले यात्रियों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

इन तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा से खिलवाड़ ठीक नहीं है। इनकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करें। यह बात शुक्रवार को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राव उदय प्रताप सिंह समेत नौ सांसदों ने पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता से कही। ये सांसद शुक्रवार शहर की एक निजी होटल में यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर बैठक में चर्चा कर रहे थे।

बता दें कि रानी कमलापति से एक वंदे भारत निजामुद्दीन के बीच चलती है, जिसके पांच कोचों के कांच पत्थरबाजों ने बीते दिनों फोड़े थे। इस ट्रेन के सामने मवेशी भी आ चुके हैं, जिसके कारण इसे रोकना पड़ चुका है। ये दोनों ही घटनाएं भोपाल मंडल के बाहर हुई है। वहीं इसी स्टेशन से जबलपुर व भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने भी खुले ट्रैक् पर मवेशी आने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

बैठक में भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल समेत अन्य अधिकारी थे। इसमें 12 सांसदों को बुलाया गया था, इनमें से नौ पहुंचे थे। रेलवे जीएम ने सांसदों को बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 17 स्टेशनों का चयन किया गया है। योजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, सॉंची, शाजापुर, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी, गुना, नर्मदापुरम, हरदा एवं शिवपुरी सहित कुल 15 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विकास कार्य किए जाएंगे।


2024 में राजस्थान से सीधे जुड़ेगा भोपाल

जीएम सुधीर गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के रामगंजमंडी से भोपाल नई रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम वर्ष 2024 तक पूरा करेंगे। बीना-गुना रेल सेक्शन के कुल 119.98 किलोमीटर दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा किया। अक्टूबर-2023 से इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन (198 किलोमीटर) के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू होगा। बरखेड़ा-बुदनी तीसरी लाइन के शेष 26.50 किलोमीटर की कमीशनिंग का कार्य अक्टूबर-2023 तक पूरा करेंगे। वर्ष 2022-23 में पश्चिम-मध्य रेल में कुल नौ रोड ओवर ब्रिज, 60 रोड अंडर ब्रिज/ लिमिटेड हाईट सबवे, 11 फुट ओवर ब्रिज, 10 एस्केलेटर और 6 लिफ्ट का प्रविधान किया है।


इन सांसदों ने यह कहा

- सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक की ओर बने भवन के टाइल्स निकलने, फर्श में दरारें आने पर आपत्ति जताई, इन्हें ठीक करने की बात कही। संत हिरदाराम नगर में बनाए जा रहे रेलवे ब्रिज के कारण व्यापारियों को होने वाली दिक्कत को दूर कर निर्माण करने को कहा। निशातपुरा स्टेशन पर लिफ्ट लगाने और भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा में गाड़ियों के हाल्ट को यथावत रखने की बात कही।


- राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करने व इंदौर-मक्सी-रूठियाई-शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड का दोहरीकरण करने की बात रखी।

- ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मोहाना में रोड ओवर ब्रिज का कार्य जल्द शुरू करने और मोहाना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने को कहा।

- विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने बुदनी स्टेशन पर पंचवेली का हाल्ट देने और औबेदुल्लागंज में फर्टिलाइजर रैक पॉइंट खोलने पर विचार रखे।

- बैतूल सांसद दुर्गादास उइके ने हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस का हाल्ट शुरू करने ओर खिरकिया में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग भी रेल अधिकारियों से की।

- सांसद नर्मदापुरम उदय प्रताप सिंह ने बानापुरा स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व इटारसी-जबलपुर कटनी शटल पुन: प्रारंभ करने की बात कही।

- सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया दमोह-सागर-बीना होकर चलाने और गंजबासौदा स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान देने की बात कही।

- गुना सांसद डा. कृष्णपाल सिंह यादव ने कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाड़ियों को फिर शुरू करने व शाडोरागांव में रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करने की बात रखी।

- देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शाजापुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य जल्द शुरू करने और बुदनी (मांगलिया गांव)-इंदौर नई रेल लाइन की जानकारी देने को भी कहा।

No comments

Powered by Blogger.