ढाका, 21 जुलाई| बंगलादेश में डेंगू बुखार से नौ और लोगों की मौतों की पुष्टि के साथ ही मृतकों की संख्या 155 हो गई है। बंगलादेश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीएफएचएस) ने यह जानकारी दी है। उसने बताया कि मृतकों के इन आंकड़े में जुलाई में 108 और जून में 34 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार कि जुलाई में पहले 20 दिनों के दौरान पिछले महीने 5,956 लोगों के मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित होने के बाद डेंगू के 19,569 और मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों में बताया गया है कि स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटों में ढाका में 845 मामले सहित डेंगू के कुल 1,755 नए मामले सामने आए। इस वर्ष की शुरुआत से अब तक सामने आये डेंगू बुखार के मामलों की कुल संख्या 27,547 तक पहुंच गई है। बंगलादेश के के स्वास्थ्य अधिकारी ने बीमारी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है।

No comments

Powered by Blogger.