गोवंशी से भरे वाहन सहित दो आरोपित गिरफ्तार, एक फरार



खरगोन, भगवानपुरा। भगवानपुरा थाना क्षेत्र के सिरवेल पुलिस चौकी के कर्मीयों ने अवैध गोवंश के परिवहन कर रहे आरोपितों सहित वाहन को पकड़ा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इनसे छह जर्सी गाय बरामद की गई।


रात्रि चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

चौकी प्रभारी दीवानसिंह नरगावे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार गुरुवार की रात के दरमियानी वाहन क्रमांक एमपी 09 झेडआइ 8575 को रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस चौकी के सामने से पकड़ा जिसमें छह जर्सी गाय बूचड़खाने ले जाई जा रही थी।


दो आरोपित मौके पर पकड़े गए

चौकी प्रभारी दीवानसिंह नरगावे ने बताया कि दो आरोप‍ित मौके पर पकड़े गए हैं। इनमें पवन वर्मा जबरन कालोनी इंदौर, महेश यादव मूसाखेड़ी इंदौर शामिल है। वहीं एक अन्य आरोपी मौका देखकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।


चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के रिकार्ड इंदौर के संबंधित थानों से मंगाए जा रहे हैं। फिलहाल पशु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।


No comments

Powered by Blogger.