टोल टैक्स कर्मचारियों से मारपीट करने वाला पार्षद गिरफ्तार
भिंड/ग्वालियर, 11 जून/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बरेठा में स्थित एक टोल टैक्स कर्मचारियों से मारपीट करने वाले भिंड जिला निवासी एक पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर पहले से ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंड जिले की नगर परिषद मालनपुर के पार्षद अनिल गुर्जर ने कल शाम को भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग 719 टोल टैक्स बरेठा पर हंगामा कर दिया। दरअसल कर्मचारियों ने एक कार चालक को अनिल गुर्जर के नाम से बिना टोल टैक्स दिए ग्वालियर की ओर जाने से मना कर दिया था। कार के चालक ने पार्षद अनिल गुर्जर को फोन कर शिकायत की, जिससे गुस्साए पार्षद ने टोल नाका पहुंचकर कर्मचारी गौरव भदौरिया, प्रदीप गौतम और रवि कुमार के साथ कंट्रोल रूम और मैनेजर कक्ष में पहुंचकर मारपीट की। पार्षद ने कार में रखी बंदूक भी निकाल ली थी।
Leave a Comment