संगठन के सुझाव और सर्वे के हिसाब से टिकट दिए जाएंगे: कमलनाथ


बड़वानी, 16 जून/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि स्थानीय संगठन की राय और सर्वे रिपोर्ट के हिसाब से आगामी विधानसभा चुनावों के टिकट दिए जाएंगे। श्री कमलनाथ ने आज बड़वानी जिले के पाटी में पत्रकारों से चर्चा में आगामी विधानसभा में उम्मीदवार चयन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि स्थानीय संगठन की राय और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो वर्तमान विधायक जीतने की स्थिति में नहीं रहेगा उसे सर्वे रिपोर्ट दिखाकर स्पष्ट मना कर दिया जाएगा। 2018 में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय लड़े प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने को लेकर कहा कि 'नवंबर में चुनाव हुए थे और वह उस समय कुछ महीने पूर्व ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने थे, इसलिए हो सकता है कि प्रत्याशी चयन में त्रुटि हुई हो।

No comments

Powered by Blogger.