दो मोटर साइकिलों की भिडंत में दो लोगों की मौत

नरसिंहपुर, 07 जून/ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के नरसिंहपुर-गोटेगांव सडक मार्ग पर आज सुबह गुदरई गांव पेटोल पम्प के पास दो मोटर साइकिलों की आमने सामने की भिंडत में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक मृतक कोहका निवासी दीपक ठाकुर (20) है जो अपने गांव से गोटेगांव कालेज परीक्षा देने के लिए मोटर साइकिल से आ रहा था, जिसकी मौके पर मौत हुई । वहीं, दूसरा गुदरई गांव निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा (27) जिसको तत्काल उपचार के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दम तोड दिया। इन दोनो मृतको का पोस्टमार्टम कार्रवाई पुलिस थाना गोटेगांव के
द्वारा सम्पन्न करायी गयी।

No comments

Powered by Blogger.