म्यांमार में 5.1 तीव्रता का भूकंप


यंगून, 19 जून/ म्यांमार के दक्षिणी क्षेत्रों में सोमवार को 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। देश के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग (डीएमएच) ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीएमएच ने बताया कि भूकंप का केंद्र अय्यरवाडी क्षेत्र के प्यापोन शहर के दक्षिण-पूर्व में 15.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 96.33 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किमी की गहराई में था। डीएमएच के भूकंप विभाग के उप निदेशक यिन मायो मिन हटवे ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल पर स्थित है और सुनामी के आसार नहीं हैं। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।

No comments

Powered by Blogger.