गर्व की बात है मुरैना के बानमोर का टायर विदेशों तक जा रहा है:शिवराज


मुरैना,30 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह गर्व की बात है की बानमोर का टायर विदेशों तक जा रहा है और विदेशी मुद्रा देश में लाकर देश को आर्थिक रूप से और मज़बूत बना रही है।

श्री च़ौहान मुरैना के औद्योगिक क्षेत्र बानमोर स्थित जे के टायर इंडस्ट्रीज के 312 करोड़ की लागत के मैन्यूफ़ैक्चरिंग फैसिलिटी क्षमता विस्तार के प्रथम चरण पूर्ण होने पर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जेके टायर इंडस्ट्रीज़ के मुरैना जिला स्थित बानमोर प्लांट का ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश एवं देश के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान रहा है।

No comments

Powered by Blogger.