गुलाब बेच रही बच्ची को देखकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन
मुंबई, 28 जून/ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ट्रैफिक के बीच गुलाब बेच रही एक बच्ची को देखकर भावुक हो गये। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, कि भारी बारिश में एक छोटी बच्ची ट्रैफिक के बीच अपने परिवार का पेट भरने के लिए फूल बेच रही थी। अमिताभ ने कहा, मैं बड़ी देर से बच्ची को देख रहा था कि, कैसे वह कार की खिड़की के पास जाकर फूल खरीदने को बोल रही हैं। काफी कोशिश के बाद किसी भी गाड़ी वाले ने बच्ची से फूल नहीं लिया। यह दृश्य मैं काफी देर से देख रहा था। अमिताभ ने कहा मैंने उस बच्ची को अपने पास बुलाया और गुलाबों की कीमत पूछे बिना बच्ची को पैसे देकर उससे गुलाब ले लिए। मेरे पास इस ब्लॉग पर कहने के लिए और कुछ नहीं है, लेकिन कई लोगों को खिलाने की लिए मेहनत कर रही उस बच्ची का चेहरा याद है।
Leave a Comment