पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले सीएम शिवराज, स्‍मार्ट सिटी पार्क में किया पौधारोपण


भोपाल। सीहोर के प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी इन दिनों भोपाल कथावाचन कर रहे हैं। करोंद में चल रही शिव महापुराण कथा का आज अंतिम दिन है। दोपहर 02 से 05 बजे तक कथावाचन हो रहा है, जिसमें लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। बुधवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमएलए गेस्‍ट हाउस पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री विश्‍वास सारंग भी उनके साथ थे। सीएम शिवराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ स्‍मार्ट सिटी पार्क पहुंचकर पौधारोपण भी किया। दोनों ने मिलकर आंवला, नीम एवं खिरनी के पौधे रौपे। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं व पर्यावरण प्रेमियों ने भी पौधारोपण किया।

No comments

Powered by Blogger.