सेंसेक्स 64 हजार और निफ्टी 19 हजार अंक के पार


मुंबई 28 जून/ वैश्विक बाजार के मजबूत रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 64 हजार और निफ्टी 19 हजार अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर के पार पहुंच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर बाद करीब 600 अंक की छलांग लगाकर अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 64 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 64050 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर 19,011.25 पर पहुंच गया। इस दौरान टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, रिलायंस और एलटी जैसी दिग्गज कंपनियों में करीब तीन प्रतिशत तक की तेजी रही। साथ ही बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई।

No comments

Powered by Blogger.