ट्रैक पर मिट्टी खिसकने से रेल यात्रा प्रभावित


कटनी, 29 जून/ मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रेल ट्रैक पर मिट्टी खिसकने से आज सुबह से रेल यात्रा प्रभावित हो रही है। सूत्रों के अनुसार कटनी-बीना रेल खंड के सलैया यार्ड में आज सुबह लगभग पांच बजे से डाउन लाइन का रेल परिचालन बंद है। इस क्षेत्र में कल शाम से भारी बारिश होने के कारण रेल ट्रैक की मिट्टी खिसक गई। जिसके चलते रेल परिचालन ऐहतियातन रोका गया है।

No comments

Powered by Blogger.