सामाजिक न्याय और समानता के रहे ये नौ वर्ष : शिवराज


भोपाल, 29 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष सामाजिक न्याय, समानता और सम्मान के रहे। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया है। विगत 9 वर्षों में आई अनंत जनकल्याणकारी योजनाएं प्रमाण हैं, सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के संकल्पों का। उन्होंने कहा कि आज 23 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड, 74 नये हवाई अड्डों, 473 नये हवाई मार्गों का शुभारंभ, जन धन खाते एवं कई योजनाएं मध्यमवर्गीय परिवारों के सपनों को साकार करने में सहायक रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टॉलरेंस नीति नये भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

No comments

Powered by Blogger.