बारिश के बीच मोदी पहुंचे भोपाल
भोपाल, 27 जून/ लगातार बारिश और बादलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आज सुबह लगभग दस बजे राजा भोज विमानतल पर पहुंचे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा चुने हुए गणमान्य नागरिकों ने उनकी अगवानी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी को हवाईअड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर से बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचना था और वहां से उन्हें सड़क मार्ग से नजदीक ही स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ले जाने का कार्यक्रम था। लेकिन बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से जाने की बजाए श्री मोदी को सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन ले जाया गया। उनका काफिला स्टेट हैंगर के रास्ते रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुआ।
Leave a Comment