प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एक जुलाई को आएंगे शहडोल


भोपाल,30जून/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल जिले की यात्रा पर रहेंगे। इसके पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा खरगोन जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां मीडिया से कहा कि श्री मोदी एक जुलाई को शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वे राष्ट्रीय सिकलसेल उन्मूलन मिशन की शुरूआत करेंगे। श्री मोदी इसी कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड वितरण करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि श्री माेदी के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ता और जनता तैयार है। श्री शर्मा ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष श्री नड्डा शुक्रवार 30 जून को खरगोन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा जनसभा के पहले नवग्रह मंदिर में दर्शन करने के बाद एक रोड शो में शामिल होंगे।

No comments

Powered by Blogger.