मणिपुर के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में शांति समिति का गठन


दिल्ली 10 जून/ केंद्र सरकार ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके की अध्यक्षता में शांति समिति का गठन किया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, राज्य के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं। समिति का गठन राज्य के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है। इन प्रक्रियाओं में शांतिपूर्ण वार्ता और परस्पर विरोधी दलों / समूहों के बीच बातचीत शामिल है। समिति सामाजिक सामंजस्य और आपसी समझ की मजबूती और विभिन्न जातीय समूहों के बीच सौहार्दपूर्ण संपर्क की पहल करेगी।

              इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा किया था और शांति समिति गठित करने की घोषणा की थी। दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस मणिपुर में राज्य की मौजूदा स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में मौजूदा संकट भाजपा की विभाजनकारी राजनीति और राज्य सरकार की खुफिया विफलता का भी परिणाम है।

No comments

Powered by Blogger.