शिवराज ने गायिका शारदा के निधन पर दुख जताया


भोपाल, 15 जून/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात गायिका शारदा राजन आयंगर के निधन पर दुख व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा कि शारदा जी ने अपनी संगीत साधना और गायन की विशिष्ट शैली से गीत- संगीत प्रेमियों को आनंदित किया। चार-पांच दशक पहले गाए गए उनके गीत आज भी सुने और गुनगुनाए जाते हैं। तितली उड़ी उड़ जो चली..., चले जाना जरा ठहरो..., वो परी कहां से लाऊं..., जब भी ये दिल उदास होता है... जैसे गीतों से वे सदैव याद की जाएंगी।

No comments

Powered by Blogger.