ब्रिज पर खतरे के कारण कुछ रेल गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित


जबलपुर, 28 जून/  पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशन के बीच बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है।

No comments

Powered by Blogger.