पार्टी ने कहा अब घर से टिफ़िन ले कर आएँ कार्यकर्ता!

 


पिपरिया।नर्मदापुरम भारतीय जनता पार्टी में इन दिनो कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है।संगठन के पदाधिकारी तो अपनी बैठक AC रिसार्ट में मढई जैसे पर्यटन स्थल पर करते है परंतु पार्टी के जीमनी कार्यकर्ताओं से अब पार्टी कार्यक्रम में घर से टिफ़िन ले कर आने की बात कह रहे है।मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पिपरिया विधानसभा के बुधनी ग्राम में नर्मदा तीरे सत्ता एवं संगठन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर भोजन करने की योजना बनाई है।इसमें हर आम और ख़ास कार्यकर्ताओं को कहा गया है की वह अपने-अपने घर से टिफ़िन ले कर आए।कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के साथ ज़मीन पर बैठ कर भोजन कर उसे यह एहसास दिलाना है की हम सब एक है।टिफ़िन पार्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सूबे में 18 साल की सत्ता और केंद्र में 9 साल की सत्ता के बाद भी हम से तो  घर से टिफ़िन लाने की नसीहत दी जा रही है परंतु पार्टी में आज कल रिसार्ट संस्कृति ने जन्म ले लिया है।हाल ही में नर्मदापुरम भाजपा की बैठक मढ़ई के जंगलो में स्थित AC रिसार्ट में आयोजित हुई।इस बैठक के बाद भाजपा के चुनिंदा नेताओं ने जंगल साफ़री का आनंद लिया है।परंतु जीमनी कार्यकर्ताओ से कहा जा रहा है की सरकार का जशन मानने के लिए घर से टिफ़िन ले कर आओ।क्या यह कार्यकर्ताओं के साथ न्याय हो रहा है।जबकि आम कार्यकर्ताओ को भी इसी तरह से रिसार्ट में भोजन कराना था क्योंकि यही कार्यकर्ता बूथ पर खड़ा हो कर इन नेताओ को चुनाव जीताता है।एक ज़मीनी कार्यकर्ताओं की माने तो उसका कहना है कि अब तो घर वाले भी बोलने लगे है की तुम आम कार्यकर्ताओं में से एक हो यदि ख़ास होते तो तुम्हें घर से टिफ़िन ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती तुम भी रिसार्ट में आयोजित बैठक में आमंत्रित होते।

No comments

Powered by Blogger.