प्रबंध समिति बैठक:नेताओ को आला कमान की दो टूक जाइए विकास के मंगलगीत गाइए!
पिपरिया।नर्मदापुरम भाजपा ज़िला प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन भोपाल में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पर हुआ।इस बैठक में पिछली बैठक से ज़्यादा नेताओ को शामिल किया गया था।दरअसल ज़िला संगठन में इस समय मनमानी का दौर चरम पर है।इसके चलते ही प्रबंध समिति में पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है।पूर्व नेताओ के साथ ही वर्तमान ज़िला महामंत्रियो को भी बुलाया गया।बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सूत्रों के अनुसार इस दौरान कई नेताओ ने जब ज़िले के बिगड़ते हालात और वरिष्ठो को संगठन द्वारा उचित सम्मान नहीं मिलने की बात रखी तो भाजपा आला कमान ने दो टूक शब्दों में कह दिया की चुनाव सिर पर है।छोटें-छोटे आपसी मुद्दे ज़िले में बैठ कर ही निपटाएँ।यदि फिर भी सामंजस्य नहीं बन रहा है।तब भोपाल का रुख़ करें।
अभी वक्त है की मैदान में जाइए और भाजपा सरकार में हो रहे विकास के मंगलगीत गाइए।बैठक में सभी नेताओ को बताया गया की कांग्रेस के कोरे वादों की पोल जनता के सामने खोलें।हम तो जनता के खातो में पैसे डाल रहे है।परंतु कांग्रेस तो बिना सरकार ही योजना के फार्म भरवाती फिर रही है।आला कमान में शामिल एक जिम्मेदार नेता ने कहा की कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है।भाजपा के ही लोग उसे चुनौती बता रहे है।इस बात पर बैठक में शामिल सभी नेता एकमत दिखाई दिए।वही बैठक में विशेष रूप से ज़िले में पुलिस-प्रशासन से सम्बंधित ट्रांसफ़र को ले कर भी चर्चा हुई है।इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा अध्यक्ष VD शर्मा,संगठन मंत्री हितानंद शर्मा,सवर्ण वर्ग आयोग अध्यक्ष शिव चौबे,
सांसद राव उदय प्रताप सिंह,प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ,विधायक नर्मदापुरम डा.सीताशरण शर्मा ,विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ,विधायक सिवनी मालवा प्रेमशंकर वर्मा,विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी,संभाग प्रभारी पंकज जोशी ,जिला प्रभारी श्रीमति सीमा सिंह , जिलाध्यक्ष भाजपा माधवदास अग्रवाल ,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती माया नारोलिया,प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा,दर्शन सिंह चौधरी,जिला महामंत्री श्री प्रसन्न हरने,श्रीमती प्रीति शुक्ला जी, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत मूँदड़ा,संतोष पारिख, अध्यक्ष साडा पचमढ़ी श्री कमल धूत,भाजपा नेत्री राज़ों मालवीय भी उपस्थित रही।
Leave a Comment