खराब मौसम के कारण रानी दुर्गावती गौरव यात्रा में शामिल नहीं हुए गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ने की शुरुआत



 केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को बालाघाट में ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे के लिए आने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकाप्टर नहीं उतर सका। इस दौरान वह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे। शाम 4 बजे उन्हें बालाघाट पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकाप्टर बालाघाट में नहीं उतर सका है। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से की जिसके बाद मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ।


बालाघाट में तूफान आ गया अमित भाई को लौटना पड़ाः मुख्यमंत्री


बालाघाट,  रानी दुर्गावती गौरव यात्रा की शुरुआत की दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि युद्ध के नगाड़े बज गए हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि बीजेपी को जीतना है या नहीं उन्होंने कहा कि आज बालाघाट में तूफान आ गया, अमित भाई को लौटना पड़ा। मोदी जी दुनिया में धूम मचा रहे हैं। देश-दुनिया ने योग किया, नहीं किया तो कांग्रेसियों ने नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्तिशाली भारत मोदी जी के नेतृत्व में बन रहा है। मोदी जी कहते हैं कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं अगर किसी ने हमें छेड़ा तो हम छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि पहले चीन आंखें दिखाता था लेकिन भारत की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में मोदी जी ने दोनों देश को कहा था कि हमारे देश के बच्चे जब भारत आने निकले तो युद्ध नहीं होना चाहिए।


भांजे-भांजियों को ई स्कूटी दी जाएगी


मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान कहा कि लाडली बहनों के खाते में अभी एक हजार आ रहे हैं। बाद में इसे बढ़ाकर 1250, 1500, 1750, 2000, 2250, 2500, 2750 और आखिर में 3000 रुपये डाले जाएंगे। 12वीं के उत्कृष्ट बच्चों को लैपटॉप के लिए पैसे दिए जाएंगे। भांजे-भांजियों को ई स्कूटी दी जाएगी।



वो सरकार बंटाधार करने वाली सरकार थीः वीडी शर्मा

आयोजन की शुरुआत के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि 2003 में कांग्रेस की सरकार ने मप्र में प्रदेश को आतंक और भ्रष्टाचार में डुबो दिया था। सड़क, बिजली पानी के लिए लोग लालायित थे। उन्होंने कहा कि 15 महीने में कमल नाथ की सरकार ने भाजपा की कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। वो सरकार बंटाधार करने वाली सरकार थी।


होना था रोड शो


बताया जा रहा है कि दुर्ग से बालाघाट आते समय खराब मौसम के कारण उनके हेलीकाप्टर को वापस रायपुर लौटना पड़ा। जहां से वे विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ज्ञात हो कि गृहमंत्री बालाघाट में डेढ़ किमी के रोड-शो में हिस्सा लेंने वाले थे। रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होता। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में वे शामिल होते। कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे भी पहुंचे। जब मौसम साफ था तब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य अतिथि बालाघाट पहुंच चुके जिनकी उपस्थित में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का आगाज हुआ है।


गृहमंत्री के कार्यक्रम से पहले तेज हवाओं के साथ छाए काले बादल


गुरुवार शाम 4:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट पहुंचने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले बालाघाट में मौसम का मिजाज बदल गया। करीब 1 घंटे से तेज हवाएं चलीं साथ ही काले बादल छा गए। ऐसे में गृहमंत्री के कार्यक्रम के बीच तेज वर्षा की संभावना जताई जा रही थी। कुछ देर बाद वर्षा भी शुरू हो गई। जिला मुख्यालय में तेज रफ्तार में चल रही हवाओं के कारण गोंदिया रोड पर लगे पुलिस की बेरिगेटिंग गिर गई।


शहडाेल में 27 जून को पीएम करेंगे रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा का समापन


रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह के सिंग्रामपुर, उप्र के कलिंजर फोर्ट, सीधी के धौहनी से 22 जून को प्रारंभ हो रही है, जिसका 27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन करेंगे। बालाघाट से यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए 27 जून को शहडोल पहुंचेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान ने अपने निवास कार्यालय में 22 जून को बालाघाट में होने वाले गौरव यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की थी।


No comments

Powered by Blogger.