बेमौसम बारिश की मार से घट गई वाहनों की बिक्री
दिल्ली 04 मई बेमौसम बरसात, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की ऊंची दर और ओबीडी-2 नियमों से कीमत बढ़ने के कारण इस वर्ष अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 17,97,432 इकाई के मुकाबले 4.03 प्रतिशत घटकर 17,24,935 इकाई पर आ गई। ऑटोमोबाइल डीलरों के संघ (फाडा) की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2023 में कुल 17,24,935 वाहनों की बिक्री हुई, जो अप्रैल 2022 के 17,97,432 के मुकाबले 4.03 प्रतिशत कम है। इस अवधि में सबसे अधिक झटका दुपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री को लगा। दुपहिया वाहनों की बिक्री 13,26,773 से 7.30 प्रतिशत घटकर 12,29,911 इकाई पर आ गई।
Leave a Comment