रीवा की बेटी की पार्थिव देह चीन से लाने की जा रहीं व्यवस्था



 शिवराज भोपाल, 09 मई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि चीन में पढ़ रही रीवा की युवती साक्षी सिंह की पार्थिव देह को उनके गृह क्षेत्र लाने के लिए प्रदेश सरकार हर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश की युवती साक्षी सिंह चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, जिनका आकस्मिक देहांत हो गया। उनके परिवार से जानकारी मिली। साक्षी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए जिस भी कार्यवाही की आवश्यकता है, मध्यप्रदेश सरकार उसे तत्काल रूप से पूरा कर रही है।

No comments

Powered by Blogger.