NCP अध्यक्ष शरद पवार ने बताई इस्तीफा वापस लेने की वजह

 NCP अध्यक्ष शरद पवार ने बताई इस्तीफा वापस लेने की वजह

शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद पर बने रहने का फैसला लेने के एक दिन बाद शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले स्थित अपने गृह क्षेत्र बारामती पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने शरद पवार को एनसीपी प्रमुख बने रहने के फैसले के लिए धन्यवाद दिया. वहीं पवार ने मीडिया से बातचीत में अपना इस्तीफा वापस लेने के पीछे की वजह और अपनी आगे की रणनीति भी बताई.


शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने की मंशा के पीछे की वजह बताते हुए हा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त होने के लिए मैंने सोच-समझकर खुद को तैयार किया था. मेरे पास अभी भी संसद में 3 साल और हैं और मैं भविष्य में एक अच्छी टीम बनाने के विचार में था जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एनसीपी की जिम्मेदारी ले सके. इसलिए मैंने एक तरफ कदम बढ़ाने और अगली पीढ़ी को मौका देने के बारे में सोचा.’

No comments

Powered by Blogger.