नारायणगिरि बने संत महामंडल एनसीआर के प्रमुख
नयी दिल्ली08 मई संतों के प्रमुख संगठन संत महामंडल के अखिल भारतीय सम्मेलन में पंचदशनाम जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज को संगठन के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। देशभर से आये संत महामंडल के संतों का यहां उदसीन आश्रम में सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 400 से ज्यादा संतों ने श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज को एनसीआर में संगठन का काम मजबूत करने का दायित्व सौंपा।
Leave a Comment