झूला झूलते समय आग में गिरने से दो बच्चे झुलसे



दमोह, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ में झूला झूलते समय आग में गिरने से दो मासूम बच्चे झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम हरदुआ निवासी अर्जुन सिंह की पत्नी स्वाति कल शाम पानी भरने गई हुयी थी तथा घर में कोई नहीं था। इसी बीच घर में साड़ी से बने हुए झूले में चार वर्षीय पल्लवी और चार माह का प्रॉन्स झूला झूल रहे थे। तभी अचानक झूला झूलते समय अनियंत्रित होने से समीप ही बने चूल्हे में जल रही आग में गिर गए जिससे दोनों बच्चे झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर दोनों मासूम बच्चों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

No comments

Powered by Blogger.