विराट-कोहली और गौतम गंभीर पर लगा जुर्माना

 विराट-कोहली और गौतम गंभीर पर


लगा जुर्माना 

क्रिकेट जगत में इस वक्त विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद की जबरदस्त चर्चा है। आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच के बाद गौतम गंभीर, नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस हो गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन तीनों खिलाड़ियों पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाया गया है। कोहली और गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस और नवीन पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा स्लो ओवर रेट के कारण इस IPL सीजन में कई कप्तानों की मैच फीस में कटौती की गई है।

No comments

Powered by Blogger.