एकात्म धाम का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अतिथियों के साथ किया अवलोकन

 एकात्म धाम का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अतिथियों के साथ किया अवलोकन

हार्टफुलनेस के आध्यात्मिक मार्गदर्शक, रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष और पद्म भूषण से सम्मानित कमलेश पटेल दाजी के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का दौरा किया।



उद्देश्य था आध्यात्मिक गुरुओं के साथ ओंकारेश्वर में एकात्म धाम की स्थापना में अपना महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना। मुख्यमंत्री ने 2017 में उक्त परियोजना की घोषणा की थी। इस अवसर पर आनंदमूर्ति गुरु मां, स्वामी चिदानंद सरस्वती और डा. चिन्मय पंड्या भी उपस्थित थे। स्थल के दौरे के बाद एकात्म धाम की निर्माण एजेंसी द्वारा प्रस्तुति दी गई। आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों की मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई।

एकात्म धाम का उद्देश्य आचार्य शंकर की विरासत और ज्ञान को सम्मानित करना और जीवित रखना है। साथ ही उनके संदेश का प्रचार करना है जो बिना किसी मतभेद यानी भौगोलिक सीमाओं, धर्म, राष्ट्रीयता, जाति, पंथ और रंग के परे, पूरी दुनिया का मार्गदर्शन कर सकेगा। ओंकारेश्वर को एकात्म धाम की स्थापना के लिए चुना गया था, क्योंकि यह आचार्य शंकर के ज्ञान की जन्मभूमि है।

No comments

Powered by Blogger.