आलिया भट्ट की फिल्मों का आईफा में रहा दबदबा

 आलिया भट्ट की फिल्मों का आईफा में रहा दबदबा

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) आईफा अवॉर्ड्स का 23वां एडिशन अबू धाबी में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। 26 मई को आईफा रॉक्स इवेंट के दौरान कई परफॉर्मेंस भी हुई। वहीं 27 मई को विनर्स को अवाॅर्डस दिए गए। इस अवाॅर्ड में सलमान खान ने काफी सुर्खियां बटोरी है। शादी के सवाल से लेकर विक्की कौशल के वीडियो तक सलमान का नाम चर्चा में रहा। इस शानदार नाइट में दिग्गज कलाकार कमल हासन, आर माधवन, सारा अली खान, एआर रहमान, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण धवन, अनिल कपूर, विक्की कौशल, नोरा फतेही, अभिषेक बच्चन, मौनी राॅय, दीया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा समेत कई सितारों ने शिरकत की।


इस अवॉर्ड नाइट के विनर्स की बात करें तो अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को बेस्ट फिल्म अवाॅर्ड दिया गया। वहीं ऋतिक रोशन को विक्रम वेधा के लिए बेस्ट एक्टर का अवाॅर्ड दिया गया। आईफा 2023 में आलिया भट्ट की फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। आइए हम आपको बतातें है कि किस फिल्म और सितारों को किस कैटेगरी में अवाॅर्ड मिला।

No comments

Powered by Blogger.