मणिपुर से आज दिल्ली आयेंगे मध्यप्रदेश के 24 छात्र


 मणिपुर से आज दिल्ली आयेंगे मध्यप्रदेश के 24 छात्र

 भोपाल, 10 मई,  हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के 24 विद्यार्थी आज दिल्ली आएंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि मणिपुर से आने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार दोपहर इम्फ़ाल-गुवाहाटी की फ़्लाइट एअर अलाइयन्स से वापस आना था। इम्फ़ाल से रवाना होने से पहले विमान में तकनीकी ख़राबी पाए जाने पर कोलकाता से दूसरा स्पेशल प्लेन इम्फ़ाल पहुँचाया गया। इसमें सभी 24 छात्र-छात्राएँ कल रात को साढ़े नौ बजे इम्फ़ाल से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए।

No comments

Powered by Blogger.