सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी


मुंबई, वैश्विक बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूसंचार, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और टेक समेत 14 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 98.84 अंक चढ़कर 61872.62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.75 अंक की बढ़त लेकर 18321.15 अंक पर पहुंच गया।इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,584.54 अंक और स्मॉलकैप 0.27 अंक बढ़कर 30,014.82 अंक पर रहा।


No comments

Powered by Blogger.