अंतरिक्ष स्टेशन के लिए के नासा ने बनायी स्पेसएक्स आपूर्ति अभियान शुरू करने की योजना




लॉस एंजिलिस, 09 मई  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेन्सी (नासा) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए जून की शुरुआत में स्पेसएक्स का नया आपूर्ति मिशन शुरू करने की योजना बनाई है। माल वाहक ‘स्पेसएक्स ड्रैगन कार्गो ’ अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट पर 3 जून से पहले प्रक्षेपित होने वाला है। नासा के अनुसार, स्पेसएक्स ड्रैगन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रोल आउट सोलर एरे की ताजा जोड़ी सहित अंतर्राष्ट्रीय चालक दल के लिए वैज्ञानिक जांच के नये उपकरण , भोजन आपूर्ति और अन्य सामान लेकर पंहुचेगा।    नासा के अनुसार संग्रहित गतिज ऊर्जा का उपयोग करने वाले ये नये सौर पैनल अंतरिक्ष स्टेशन की ऊर्जा-उत्पादन क्षमताओं का विस्तार करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.