पिपरिया पुलिस ने चलवाया बुलडोज़र
पिपरिया।शहर में इन दिनो कई तरह की मोटर साइकिल में ऊँची आवाज़ वाले सायलेंसर लगा कर आम जनता के कान फोड़े जा रहे थे।इस बात की शिकायत आम नागरिकों द्वारा लगातार मंगलवारा पुलिस से की जा रही थी।पुलिस भी आम नागरिकों से बार बार ऐसे साइलेंसर नहीं लगाने की अपील कर रही थी।परंतु वाहन चालक मान नहीं रहे थे।इस समस्या के समाधान के रूप में TI मंगलवारा उमेश तिवारी ने वाहन चैकिंग कर मौक़े पर ही गाड़ियों के साइलेंसर निकलवा कर उसके ऊपर बुलडोज़र चलवा दिया है।क़रीब एक दर्जन ऐसे वाहन चालकों के साईलेंसर निकलवा कर उनको कुचला गया है।
Leave a Comment