आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर अप्रैल में 3.5 प्रतिशत रही



दिल्ली, उर्वरक और इस्पात सहित देश के आठ मुख्य उद्योगों के उत्पादन में अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह जानकारी बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में दी गयी।देश औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में इन आठ प्रमुख उद्योगों का भारांश 40.27 प्रतिशत है। मार्च में इन आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि 3.6 प्रतिशत थी। अप्रैल का वृद्धि दर अक्टूबर 2022 के बाद सबसे कम है।वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में कोयल उद्योग का उत्पादन सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ा जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में 3.5 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2.8 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन 1.5 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 1.4 प्रतिशत गिरा।अप्रैल 2023 में उर्वरक उद्योग के उत्पादन में सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि स्टील का उत्पादन 12.1 प्रतिशत और सीमेंट उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़ा।


No comments

Powered by Blogger.