मुख्यमंत्री चौहान ने संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर शुभकामनाएँ दी


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतीक संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज के पुण्य-विचार हमें सदैव मानवता की सेवा और कल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे। संत सेन महाराज ने मानवता के कल्याण और सामाजिक समरसता की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर समाज को नई दिशा दी है। उनके मंगलकारी विचारों के पुण्य-प्रकाश से अनंतकाल तक यह जगत आलोकित होता रहेगा। 

No comments

Powered by Blogger.