मुख्यमंत्री चौहान 235 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े


BHOPAL, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले बेटा-बेटी अपनी आवश्यकता और इच्छा के अनुसार गृहस्थी का सामान स्वंय खरीदें, इस उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 49 हजार रूपए का चेक उपहार स्वरूप देने की व्यवस्था की गई है। बेटी को बोझ न समझा जाए इस उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा विवाह की व्यवस्था का दायित्व भी वहन किया जाता है। बेटा -बेटी बराबर हैं, यह आवश्यक है कि उन्हें एक जैसा सम्मान और आदर मिले। मुख्यमंत्री चौहान रतलाम जिले के मनोनिया महादेव,(आलोट विधानसभा क्षेत्र) में 235 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राजकीय विमानतल भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए। सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक दीपेंद्र सिंह गहलोत, राजेंद्र सिंह लुनेरा, योगेंद्र सिंह तथा जन-प्रतिनिधि विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए।


मुख्यमंत्री चौहान ने वर-वधु को सुखी, प्रसन्न और प्रेम पूर्वक रहने का आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने बेटियों की विदाई बेला पर "मामा की दुआएँ लेती जा - जा तुझको सुखी संसार मिले" गीत गुनगुनाया।

No comments

Powered by Blogger.