टाइगर वर्सेज पठान में काम करेंगे जेसन मामोआ

 



मुंबई, हालीवुड स्टार जेसन मामोआ आने वाली फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में काम करते नजर आ सकते हैं।बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा 'टाइगर वर्सेज पठान' बनाने जा रहे हैं। 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान पठान और टाइगर के जासूस के रूप में अपनी भूमिकाओं में फिर से दिखेंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे।इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार जेसन मामोआ काम करते नजर आ सकते हैं।मेकर्स द्वारा जेसन से बात की जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का कहना है कि जेसन सिर्फ इंडियन ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में शुरू होगी।

No comments

Powered by Blogger.