फेक है रेल सुरक्षा बल नौ हजार उपनिरीक्षकों एवं हवलदारों की भर्ती वाली खबरें



दिल्ली, रेल मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) में नौ हजार उपनिरीक्षकों एवं हवलदारों की भर्ती के संबंध में प्रिंट एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित प्रचारित खबर असत्य एवं निराधार है।रेल मंत्रालय ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि आरपीएफ में नौ हजार उपनिरीक्षकों एवं हवलदारों की भर्ती के बारे में प्रिंट एवं सोशल मीडिया में एक असत्य एवं भ्रामक संदेश प्रचारित है। सभी संबद्ध पक्षों को यह सूचित किया जाता है कि इस आशय की ऐसी कोई अधिसूचना आरपीएफ या रेल मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट अथवा किसी प्रिंट या इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से जारी नहीं की है।

No comments

Powered by Blogger.