माफिया अतीक अहमद को लगा एक और झटका, बसपा ने फैसला लिया कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज से महापौर का चुनाव नहीं लड़ाएगी



प्रयागराज , माफिया अतीक अहमद की हेकड़ी अब निकलती जा रही है. बाहुबली के सामने योगी सरकार ने कोई रास्ता नहीं छोड़ा है. इस बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से किनारा कर लिया है. बसपा ने फैसला लिया कि शाइस्ता परवीन को इस बार प्रयागराज से महापौर का चुनाव नहीं लड़ाएगी.


उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है. अतीक अहम को हाल ही में गुजरात से यूपी की जेल में शिफ्ट किया गया है. माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी पुलिस की कई टीमें तलाश रही हैं. माफिया के फरार बेटे की तलाश में भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अब बसपा के इस फैसले ने माफिया की कमर को तोड़कर रख दिया है.


No comments

Powered by Blogger.