निकायों में संपत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत की वृद्धि




भोपाल, नगरीय निकायों द्वारा विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व/गैर-राजस्व करों की वसूली में आठ प्रतिशत की वृद्धि और संपत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इससे नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही नगरीय निकायों में और अधिक विकास कार्य किए जा सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2021-22 में नगरीय निकायों की आय के स्रोतों से लगभग 2,354 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 2,532 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। नगरीय निकायों के प्रमुख कर संपत्ति कर में विगत वर्ष की राशि 1,083 करोड़ रुपये के विरुद्ध इस वित्तीय वर्ष में 1,206 करोड़ रुपये की वसूली दर्ज की गयी है।

No comments

Powered by Blogger.